400 ग्राम नशीले पाऊडर एवं देसी पिस्तौल समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 08:39 AM (IST)

रूपनगर (विजय): एस.एस.पी. राजबचन सिंह संधू ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा गैंगस्टरों, शरारती तत्वों व नशा विरोधी मुहिम के तहत 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 400 ग्राम नशीला पाऊडर, .315 बोर देशी पिस्तौल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि उप-कप्तान पुलिस रमिन्द्र सिंह काहलों, एस.एच.ओ. कुलवीर सिंह मुख्य थाना अधिकारी कीरतपुर साहिब की देखरेख में आज ए.एस.आई. इंद्रजीत सिंह इंचार्ज पुलिस चौकी भरतगढ़ समेत पुलिस पार्टी द्वारा गांव पंजैरा रोड के निकट अनाज मंडी भरतगढ़ के पास स्पैशल नाकाबंदी की हुई थी कि करीब प्रात: 7 बजे एक सफेद रंग की कार, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, बड़ी तेज रफ्तार से हिमाचल प्रदेश साइड से आई। पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार चालक ने कार को धीरे कर लिया तथा जब पुलिस पार्टी कार को चैक करने के लिए कार के समीप गई तो कार चालक ने कार पीछे मोड़ कर भगा ली।

पुलिस पार्टी ने उसका पीछा किया तो गांव ककराला से पहले मार्ग पर एक टिप्पर आ गया तथा आगे रास्ता न मिलने से कार चालक ने कार भगाने के मकसद से बैक लेकर पीछे आ रही दूसरी पुलिस पार्टी की गाड़ी को टक्कर मार कार को तेजी से भगा लिया। पुलिस पार्टी ने कार को रोकने के लिए कार के टायर पर गोली मारी जिससे कार पंक्चरहोकर रुक गई। पुलिस ने कार को घेर कर उसमें बैठे 2 व्यक्तियों को काबू कर लिया। कार चालक ने अपना नाम अंकुर जसवाल पुत्र रामपाल निवासी गांव दिउली थाना गगरेट जिला ऊना व मौजूदा निवासी मकान नंबर 1033, टाइप-2, नूहों कालोनी घनौली जिला रूपनगर तथा साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र स्वामी सिंह निवासी गांव मोड़ूआ थाना कोट कहलूर बताया। कार की तलाशी लेने पर कार में से 400 ग्राम नशीला पाऊडर तथा एक देशी पिस्तौल .315 बोर समेत 2 कारतूस तथा 3 लाख 70 हजार रुपए की करंसी बरामद हुई।

उन्होंने खुलासा किया कि जसपाल सिंह उर्फ जस्सी निवासी कलमा जो कपूरथला जेल में बंद है, तथा जेल से ही वह नशे का कारोबार चलाता है। यह पैसे उन्होंने जसपाल सिंह उर्फ जस्सी के खास व्यक्ति शिव कुमार उर्फ काला पुत्र राम आसरा निवासी कलमा (नूरपुर बेदी), को संतोखगढ़ हिमाचल प्रदेश में जाकर देने थे तथा उससे और नशीला पाऊडर खरीदना था। इस संबंधी मुकद्दमा नंबर 70, 21-6-18 एन.डी.पी.एस. एक्ट व असला एक्ट के तहत थाना कीरतपुर साहिब में आरोपी अंकुर जसवाल, अजय कुमार, जसपाल सिंह जस्सी व शिव कुमार पर दर्ज किया गया तथा अंकुर कुमार व अजय कुमार को मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है कि वह यह नशीला पाऊडर आगे किन्हें सप्लाई करते हैं तथा पिस्तौल .315 बोर किस व्यक्ति से खरीदी है तथा जेल में बैठे जसपाल सिंह उर्फ जस्सी निवासी कलमा के साथ जेल में कैसे संपर्क करते हैं। 

Anjna