CIA स्टाफ को मिली कामयाबी, भारी मात्रा में अफीम व ड्रग मनी सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 10:12 PM (IST)

मृतसर  (जशन) : सी.आई.ए स्टाफ-2 द्व‌ारा 2 किलो 29 ग्राम अफीम तथा 4 लाख 70 हज़ार रूपये की ड्रग मनी सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र जसविंदर सिंह निवासी सुल्तानविंड रोड तथा सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र गुरदीप सिंह निवासी माता गंगा जी नगर भाई मंझ सिंह रोड के तौर पर हुई है। इस संदर्भ में थाना बी डिविजन की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सी.आई.ए स्टाफ-2 के एस.आई रवि कुमार व परमजीत सिंह की टीम ने सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को काबू किया तो उनके कब्जे में से 2 किलो 29 ग्राम अफीम तथा 4 लाख 70 हज़ार रूपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News