Jalandhar: बड़ी वारदात की फिराक में थे आरोपी! अवैध हथियारों सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 11:55 AM (IST)
आदमपुर/जालंधर : आदमपुर पुलिस ने 2 व्यक्तियों को 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और एक गाड़ी सहित काबू किया है। इस संबंध में कुलवंत सिंह डी.एस.पी. व रविंदर पाल सिंह थाना प्रमुख ने बताया कि ए.एस.आई. सतनाम सिंह सहित पुलिस पार्टी द्वारा आदमपुर-होशियारपुर रोड पर बिजली स्टेशन के पास खुर्दपुर में विशेष नाकाबंदी के दौरान कठार की ओर से आ रही एक कार (नंबर सी.एच.01 बी.डब्ल्यू 1393) जिसे पुलिस ने चैकिंग के लिए रोक लिया।
हालांकि नाके को देखते ही कार चालक ने कार वापस मोड़ने की कोशिश की, संदेह होने के आधार पर कार को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो कार की ड्राइविंग सीट पर गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र जसवीर सिंह निवासी सुसां थाना बुलोवाल जिला होशियारपुर से एक पिस्तौल और गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदू पुत्र होशियार सिंह निवासी गांव लंमे थाना आदमपुर से एक मैगजीन सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उक्त दोनों व्यक्तियों पर आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना के प्रभारी रविंदर पाल सिंह ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। यह भी शक जाहिर किया जा रहा है कि आरोपी कहीं बड़ी वारदात की फिराक में तो नहीं थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here