कोरोना पॉजिटिव के 2 मामले आने के बाद बुढलाडा में सहम का माहौल

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 10:52 AM (IST)

बुढलाडा(बांसल): कोरोना वायरस की महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए अब तक लिए गए लगभग 25 सैंपलों में से 14 के करीब लोगों के कोरोना टैस्ट नैगटिव आने के बावजूद भी 2 अप्रैल को दोबारा लिए नैगटिव सैंपलों में से 2 के पॉजिटिव आने के बाद बुढलाडा में लोगों में सहम व डर का माहौल बना हुआ है।

जहां सेहत विभाग की ओर से 2 अप्रैल से 24 अप्रैल तक लिए सैंपलों दौरान नैगटिव आने वालों को घरों में एकांतवास कर दिया गया था जबकि वार्ड न.- 4 को सील करने के बावजूद भी नैगटिव आए व्यक्ति की दिनचर्या आम दिनों की तरह देखी गई। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एकांतवास में भेजे गए लोगों के पैर घरों में नहीं रूक रहे हैं और वे इधर-उधर घूम रहें हैं जिससे यह सपष्ट होता है कि सेहत विभाग बुढलाडा लोगों के प्रति कितना सुचेत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News