Jalandhar में टास्क फोर्स की Raid से मचा हड़कंप, 2 बच्चियां रेस्क्यू
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 05:46 PM (IST)

जालंधर : पंजाब सरकार के निर्देशों पर बाल भिक्षा को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे जीवनजोत प्रोजेक्ट 2.0 के तहत जिला स्तरीय बाल भिक्षा रोकू टास्क फोर्स ने आज जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय भारती के नेतृत्व में बीएमसी चौक, गुरु नानक मिशन चौक, बस स्टैंड और पिम्स के आस-पास छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पिम्स अस्पताल के बाहरी क्षेत्र से भिक्षा मांग रही 2 बच्चियों को मुक्त करवाया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि इन लड़कियों की उम्र लगभग 8-11 वर्ष है। उन्हें मेडिकल जांच के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और फिर गांधी वनिता आश्रम के चिल्ड्रन होम में आश्रय प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चियों के माता-पिता के बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
अधिकारी ने लोगों से अपील की कि यदि कोई बच्चा भिक्षा मांगता या बाल मजदूरी करता दिखे, तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन 1098 पर दी जाए। उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील की कि किसी बच्चे को कुछ पैसे देकर बाल भिक्षा को बढ़ावा न दें, बल्कि इसे जड़ से खत्म करने के लिए सरकार की विशेष मुहिम में सहयोग करें। भारती ने यह भी बताया कि यदि कोई माता-पिता अपने बच्चे से भिक्षा मंगवाते पाए गए, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आउटरीच वर्कर गौरव कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई जालंधर से चाइल्डलाइन स्टाफ गुरप्रीत सिंह और गुरशरण कौर आदि भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here