मानसा जिले में फिर 2 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, गांव को किया सील

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 08:32 AM (IST)

मानसा(जस्सल): कोरोना मुक्त जिला मानसा की सब-डिवीजन सरदूलगढ़ के गांव झंडा कलां में पति-पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है। इन मरीजों को सिविल अस्पताल मानसा में इलाज के लिए लाया गया है।

गांव झंडा कलां किया पूरी तरह सील
पुलिस द्वारा गांव झंडा कलां को पूरी तरह सील कर दिया गया है। कोरोना टेस्टिंग के जिला इंचार्ज डा. रणजीत सिंह राय ने बताया कि गांव झंडा कलां के एक परिवार से पति-पत्नी जिनमें प्रीतम सिंह (29) पुत्र सुरजीत सिंह और उसकी पत्नी मीनाक्षी (27) शामिल हैं। वह पिछले काफी समय से दिल्ली ही रह रहे थे। तकरीबन 1 जून को दिल्ली से गांव वापिस आए थे और उन्हें अपने ही घर में क्वारंटाइन किया हुआ था।

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की तलाश करने में जुट गई हैं। डा. राय ने बताया की अब तक कुल 3417 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 35 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इनमें से 33 मरीजों के नेगेटिव आने पर उन्हें सिविल अस्पताल मानसा से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News