गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण 2 कोरोना वायरस पीड़ितों पर केस दर्ज, कई लोग आ सकते हैं वायरस की चपेट

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 10:42 AM (IST)

पटियालाः सरकारी राजिंद्रा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 2 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों पर कर्फ्यू और जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की  उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।   इन दोनों मरीजों की पहचान पुस्तक विक्रेता कृष्ण कुमार गाबा और समाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार बांसल के तौर पर हुई है।  

एस.एस.पी. मनदीप सिद्धू ने बताया कि दोनों के खिलाफ सिविल सर्जन का शिकायत पत्र मिला है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाए जाने के बाद भी  आरोपियों ने प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों और आदेशों की उल्लंघना कर काम के सिलसिले में पटियाला और अन्य कई स्थानों की यात्रा की है। इस कारण खुद तो वह कोरोनो वायरस की चपेट में आ ही गए। साथ ही इनके गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण कई अन्य लोग महामारी की चपेट में आ सकते हैं। बता दें कि गाबा भीड़भाड़ वाली पुस्तकों के बाजार में एक दुकान चलाता है। उन्होंने शहर में तालाबंदी की अवहेलना करते हुए 1000 से अधिक अभिभावकों को किताबें बेची हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कुमार अमित ने संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आने वाले लोगों से आगे आने की अपील की है।   डी.सी. ने कहा कि कर्फ्यू पास जारी करते समय अधिकारियों की तरफ से लापरवाही बरती गई है। 

swetha