पंजाब यूनिवर्सिटी में 2 दिन की छुट्टी का ऐलान, दफ्तरों पर भी लागू होंगे आदेश
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 06:05 PM (IST)
चंडीगढ़ (शीना): पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने की नोटिफिकेशन को भले ही केंद्र सरकार ने रद्द कर दी है पर पंजाब की कई जत्थेबंदियों, राजनीतिक नेताओं और बुद्धिजीवियों द्वारा 10 नवंबर को पंजाब यूनिवर्सिटी में बड़े और मुख्य रूप से धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर यूनिवर्सिटी द्वारा 10 और 11 नवंबर 2025, यानी 2 दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।
यूनिवर्सिटी के डीन कार्यालय के निर्देशानुसार पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ स्थित सभी शिक्षण विभागों/केंद्रों/संस्थानों के अध्यक्षों/निदेशकों/समन्वयकों को एक सूचना जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि 31 अक्टूबर, 2025 को जारी परिपत्र संख्या 11227/DUI/DS को वापस ले लिया गया है और 22 दिसंबर, 2025 और 27 जनवरी, 2026 को पूर्व में घोषित छुट्टियों के स्थान पर अब 10 और 11 नवंबर, 2025 को छुट्टियां घोषित की गई हैं। यह परिपत्र पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ स्थित सभी प्रशासनिक कार्यालयों पर भी लागू है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

