ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 11:05 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल की भिड़ंत दौरान 2 युवकों की मौत होने के मामले में थाना मेहता की पुलिस ने ट्रैक्टर चालक जगतार सिंह निवासी दयालगढ़ के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

अजीत सिंह निवासी धरदयो ने बताया कि वह अपने दोस्त राणा के साथ व गुरप्रीत सिंह, जसविन्द्र सिंह तथा सिमरजीत सिंह दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव को जा रहे थे। जैसे ही वे गांव धरदयो मोड़ के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक जगतार सिंह ने गुरप्रीत सिंह के मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इससे गुरप्रीत व जसविन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी सिमरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनके पोस्टमार्टम करवा मामले की जांच शुरू कर दी है।

Anjna