कोरोना से संगरूर में हुईं 2 मौतें, जानिए बाकी जिलों का हाल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 06:03 PM (IST)

संगरूर(राजेश कोहली): पंजाब में कोरोना वायरस लगातार कहर बरसा रहा है। एक ओर जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हो रही है, वहीं कोरोना के कारण हो रही मौतों के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले में संगरूर में कोरोना कारण 2 मौतें हो गई हैं। बता दें कि 64 साल के मालेरकोटला के रहने वाले बुजुर्ग ने लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल में दम तोड़ा है। उक्त मरीज पहले से ही वेंटिलेटर पर था। दूसरा मरीज (63 साल) संगरूर के गांव कांझला का रहने वाला था। संगरूर जिले में अब तक 149 केस एक्टिव हैं जबकि 145 व्यक्ति ठीक होकर घरों को भी लौट चुके हैं। वहीं अभी तक 10 लोगों की मौत भी हो गई है और 4 मरीजों की हालत नाजुक है।

पंजाब में कोरोना की स्थिति

पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि पंजाब में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या 4493 से पार हो गई है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों से मुताबिक अमृतसर में 831, जालंधर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस 648, लुधियाना में 623, तरनतारन में 191, मोहाली में 219, होशियारपुर में 165, पटियाला में 236, संगरूर में 221 केस, नवांशहर में 125, गुरदासपुर में 195, मुक्तसर में 117, मोगा में 85, फरीदकोट में 98, फिरोजपुर में 77, फाजिल्का में 75, बठिंडा में 79, पठानकोट में 188, बरनाला में 46, मानसा में 42, फतेहगढ़ साहिब में 100, कपूरथला में 67, रोपड़ में 91 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। यहां राहत की बात यह है कि राज्य भर से 3077 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 1253 से अधिक केस अभी भी एक्टिव हैं। इसके इलावा कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

Edited By

Sunita sarangal