पंजाब में कोरोना से 2 की मौत, 244 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 08:56 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): कोरोना वायरस का प्रकोप सरकार के नारों पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। आज राज्य में 244 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई है जिसकी स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने पुष्टि की है। इनमें से एक मरीज पटियाला तथा एक तरनतारन का बताया जाता है। 

आज राज्य में सर्वाधिक मरीज जालंधर और लुधियाना के सामने आए। लुधियाना में 84, जालंधर 71, पटियाला 26, एस.ए.एस. नगर 16  तथा गुरदासपुर में 5 मरीज सामने आए हैं। पिछले 5 दिनों के दौरान रा’य में 700 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं जबकि 20 की मौत हो चुकी है। 3 जिलों की हालत काफी खराब बताई जा रही है।

इनमें लुधियाना 1079 मामलों के साथ पहले, अमृतसर 957 केस होने के चलते दूसरे जबकि जालंधर 900 से अधिक केस सामने आने पर तीसरे नंबर पर है। संगरूर में 535 केस तो पटियाला में 379 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं।   हालांकि अधिकतर मरीज किसी दूसरे मरीज के संपर्क में आने से सामने आ रहे हैं। फिर भी ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है जो बिना किसी संपर्क के कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। 

Vatika