अमृतसर में कोरोना का तांडव, 2 मरीजों की मौत, 11 नए केस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 04:51 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोनावायरस अमृतसर में अपना पूरा तांडव दिखा रहा है। बुधवार को करोना से 2 मरीजों की मौत जबकि 11 नए मामले सामने आए हैं। अमृतसर में वायरस से मरने वालों की संख्या अब 58 हो गई है लगातार अमृतसर में वायरस से मरने वालों की मृत्यु दर बढ़ रही है तथा सेहत विभाग इस पर अंकुश लगाने में अभी तक फेल साबित हुआ है।

सेहत विभाग सिर्फ दावे ही कर रहा है तथा मिशन फतेह के तहत विभाग के अधिकारी फोटो खिंचवाने तक सीमित है जबकि असलियत में जमीनी स्तर पर ना तो लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा ना ही वायरस को रोकने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं। लोगों में भारी दहशत है तथा वह विभाग को कोस रहे हैं। उधर पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर में लगाए गए सिविल सर्जन डॉ नवदीप सिंह अक्सर ही अपना फोन ही नहीं उठाते। यदि उन्हें मीडिया या अन्य कर्मचारियों ने फोन करना होता है तो वह फोन नहीं उठाते हैं। इस महामारी में उच्च अधिकारी अपनी जिम्मेवारी ठीक ढंग से नहीं निभाते दिखाई दे रहे हैं।

Vatika