पंजाब में चिट्टे का कहर, 2 युवकों की ओवरडोज कारण मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 06:21 PM (IST)

पायल (बिट्टू): पंजाब सरकार और पुलिस की तरफ से चाहे  राज्य में नशा ख़त्म करने के लाखों वायदे किए जा रहे हैं लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। थाना पायल के अधीन पड़ते गांव धमोट और जर्ग में चिट्टे की ओवरडोज के साथ 2 व्यक्तियों की मौत हो जाने की खबर है।

गांव धमोट में लंबे समय से चिट्टा पी रहे सुखदीप सिंह (35) का आज नशे की ओवरडोज़ के कारण मौत हो गई। गांववासियों के अनुसार मृतक ने गत दिवस हिस्सेदार को पैसे देने के लिए 11 हज़ार रुपए लिए थे लेकिन उसकी  तरफ से नशा लिया गया और दोराहा के एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

इसी तरह गांव जर्ग में भी एक 25 वर्षीय नौजवान की नशो की ओवरडोज़ कारण मौत हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि इलाके में नशा बिना किसी डर से बिक रहा है और अन्य भी कई व्यक्ति नशो की ओवर डोज़ के कारण अपना जीवन तबाह कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News