मातम में बदली त्योहार की खुशियां, दर्दनाक हादसे में 2 की मौ/त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 01:15 PM (IST)

मोहाली : सैक्टर-79 एयरपोर्ट रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर और स्कोडा कार की टक्कर हो गई। हादसे में स्कोडा सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दलजीत सिंह (43) और गुरबंत सिंह (48) के रूप में हुई है। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया। थाना सोहाना की पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर मौके का मुआयना करने के बाद आरोपी फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सोहाना थाना प्रभारी जसप्रीत सिंह काहलों ने बताया कि रात को फॉर्च्यूनर चालक एयरपोर्ट से लांडरां की ओर रहा था, जबकि स्कोडा सेक्टर-78 से सेक्टर-79 आ रही थी। जैसे ही दोनों कारें सेक्टर-79 के पास पहुंचीं तो टक्कर हो गई।

स्पीड के कारण कारों के एयरबैग भी खुल गए और दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकि स्कोडा कार में सवार दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच के लिए कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash