नशे में धुत्त 2 नौजवान गिरफ्तार, लेफ्टिनेंट की गाड़ी में टक्कर मारने के बाद किया यह कारनामा

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 10:09 AM (IST)

खन्ना: शराब के नशे में धुत्त 2 युवकों द्वारा सेना के लेफ्टिनेंट की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद धमकियां देने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता जुगल वेद निवासी कोच्चि (केरल) के अनुसार वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं, उनकी यूनिट 76 आर्म्ड पंजाब में कपूरथला में तैनात है। गत 16 जुलाई को वह अपने काफिले को कपूरथला से लेकर पटियाला जा रहा था।
उनकी सरकारी जिप्सी को ड्राइवर सुरजीत कुमार निवासी गांव दिंदलड़ थाना व तहसील आर.एस. पुरा चला रहा था। रात साढ़े 9 बजे के करीब जब वह खन्ना शहर में पुल के ऊपर पहुंचे तो लुधियाना की तरफ से आ रही इनोवा के ड्राइवर ने तेज रफ्तार तथा लापरवाही से कार उनकी जिप्सी के पीछे मारी।

इनोवा के ड्राइवर ने शराब पी हुई थी जिसके साथ वाली सीट पर बैठे नौजवान ने कार से उतरकर उन्हें धमकी दी तथा उनकी व उनके काफिले की वीडियो बनाने लगा और कहने लगा कि वीडियो सोशल मीडिया पर डालेंगे। इनोवा के ड्राइवर ने अपना नाम कुनाल मित्तल तथा दूसरे ने अपना नाम अक्षित गुप्ता बताया। इनोवा की पिछली सीट पर 2 लड़कियां भी बैठी थीं जिन्होंने अपना नाम इशिता तथा रिया मित्तल बताया।
 
खन्ना पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों कुनाल मित्तल पुत्र नरेश कुमार निवासी मकान नंबर 65ए सैक्टर-32 चंडीगढ़ रोड लुधियाना तथा अक्षित गुप्ता पुत्र अमित गुप्ता निवासी मकान नंबर 213 राजगुरु नगर लुधियाना के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है। मामले की जांच कर रहे आई.ओ. ए.एस.आई. मुखत्यार सिंह ने बताया कि आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनकी इनोवा को कब्जे में ले लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila