हेरोइन तस्करी का एक तरीका यह भी, पुलिस चकरा गई

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 09:34 PM (IST)

जालंधर (वरुण): चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस ने हेरोइन ले जा रहे बाइक सवार कारपेंटर व ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जबकि जिस व्यक्ति से उन्होंने हेरोइन खरीदी थी उसे भी काबू कर लिया गया है। जिस तरीके से हेरोइन सप्लाई हो रही है उसे देखकर एक बार तो पुलिस भी चकरा गई।

चौकी फोकल प्वाइंट के ए.एस.आई. गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने फोकल प्वाइंट चौक पर नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार दो युवकों को शक पड़ने पर रोका था। दोनों ने खुद के नाम प्रमोद कुमार उर्फ सन्नी पुत्र लेखराज निवासी नीवीं आबादी व जगजीत सिंह बिट्टा पुत्र कश्मीर सिंह निवासी हरगोबिंद नगर बताया। तलाशी लेने पर आरोपियों से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इनमें से एक ऑटो चालक है और दूसरा कारपेंटर का काम करता है। दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें हेरोइन बेचने वाले नीरज पुत्र लेख राज निवासी नीवीं आबादी को भी काबू कर लिया। यह आरोपी बीड़ियों में छिपाकर हेरोइन सप्लाई करता था। पुलिस ने तीनों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Mohit