पंजाब में एक साथ 2 Holidays! बंद रहेंगे Schools सहित ये संस्थान

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 06:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अप्रैल में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियों की भरमार है। सोमवार यानी 14 अप्रैल को भी सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन राज्य भर में स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे। पंजाब सरकार ने 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह सरकारी अवकाश संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती को लेकर किया गया है।

इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है। पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, बोर्ड और निगम 14 अप्रैल को बंद रहेंगे। इस बीच 14 अप्रैल सोमवार से पहले 13 अप्रैल को रविवार आ रहा है। रविवार को बैसाखी का त्यौहार भी है। इस प्रकार दो लगातार छुट्टियां एक साथ आ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को पंजाब सरकार ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती के मौके पर गजटेड छुट्टी का ऐलान किया गया है, जिसे निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसकी कॉपी पंजाब के सभी विशेष मुख्य सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों, आयुक्तों, प्रमुख सचिवों और प्रशासनिक सचिवों को भेजी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News