सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 2 घायल, भोग समागम से आ रहे थे वापस

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 10:53 PM (IST)

समाना  (शशिपाल, अशोक) : वीरवार दोपहर बाद समाना- पातड़ां सड़क पर गांव शाहपुर नजदीक एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार चालक युवक व उसकी रिश्तेदार महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार 2 अन्य महिलाएं गंभीर घायल हो गई।

मवीकलां पुलिस इंचार्ज हरदीप सिंह विर्क पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों व घायलों को सिविल अस्पताल समाना लाया गया। मृतकों में अभिषेक गोयल (35) व प्रवीण वर्मा (56) शामिल है, जबकि घायलों में शशि वाला पत्नी राजपाल निवासी पटियाला व अंजू निवासी नाभा शामिल है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रेफर कर दिया गया जबकि मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

मामले के जांच अधिकारी हरदीप सिंह विर्क ने बताया कि कार सवार लोग टोहाना (हरियाणा) में अपने किसी संबंधी के भोग समागम में शामिल होने उपरांत वापस जा रहे थे कि गांव शाहपुर नजदीक उनकी कार असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे एक वृक्ष से जा टकराई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि चालक अभिषेक गोयल व उसके साथ फ्रंट सीट पर बैठी रिश्तेदार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके पहुंचने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor