जहरीली गैस चढऩे से 2 मजदूरों की मौत(Watch video)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 09:25 AM (IST)

बाबा बकाला साहिब (राकेश): कस्बा रईया में सीवरेज की सफाई करते समय जहरीली गैस चढऩे से 2 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पहले 1 मजदूर गैस चढऩे से मैनहोल में गिर पड़ा, जिसको बचाने के लिए दूसरे मजदूर ने भी छलांग मारी तो वह भी मौत के मुंह जा पड़ा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहब में लाया गया, जहां मृतक के पारिवारिक सदस्यों और अन्य सहयोगियों द्वारा नारेबाजी करते हुए मांग की गई कि मृतक के परिवारों को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपए की माली सहायता प्रदान की जाए।

मौके पर पहुंचे एस.पी. (डी.) हरपाल सिंह, एस.डी.एम. अशोक कुमार शर्मा और डी.एस.पी. गुरविन्द्र सिंह संधू की तरफ से प्रदर्शनकारियों को शांत किया गया। इस दौरान उपस्थित नगर पंचायत रईया के ई.ओ. मनमोहन सिंह की तरफ से दोनों मृतकों के परिवारों को 1 -1 लाख रुपए का चैक मौके पर दिया गया और उनकी नौकरी पर 10-10 लाख रुपए की माली सहायता के लिए एक संकल्प डाल कर स्थानीय सरकार को भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान विजय प्रताप पुत्र कुलवंत सिंह निवासी रईया और सुरेश कुमार पुत्र काली चरण निवासी भलाईपुर पूरबा के रूप में हुई। 

Anjna