जज के खाते से शातिरों ने निकाल लिए 2 लाख 67 हजार, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 01:59 PM (IST)

पटियाला। इस देश में फर्जीवाड़ा किसी के साथ भी हो सकता है। फर्जीवाड़ा करने वाले यह नहीं देखते कि वह किसे लूट रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला पंजाब के नाभा में सामने आया है जहां पर साइबर क्राइम के शातिरों ने एक जज के बैंक खाते से 2.67 रुपए उड़ा लिए। जज साहिब के लिए सबसे ज्यादा परेशानी तक हुई जब उनके द्वारा बैंक को सूचित किए जाने के बाद भी कर्मचारियों ने लापरवाही बरती। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब कहीं कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

पंजाब के नाभा में जब एक जज के अकाउंट से 2 लाख रुपए से अधिक राशि अज्ञातों के द्वारा निकाल लिए जाने का मामला जब पुलिस के सामने सामने आया तो उसके होश फाख्ता हो गए। मामला सामने आने के बाद अब पुलिस मुस्तैदी के साथ छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक एक जज के अकाउंट से जब शातिरों ने 1 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन की तो उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित ब्रांच को दी, लेकिन ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। लिहाजा अगले दिन उनके अकाउंट से 1 लाख 67 हजार रुपए और कम हो गए। बैंक के कर्मचारियों की इस लापरवाही को भुगतने के बाद जज साहिब को पुलिस में रपट दर्ज करवाने पड़ी। पुलिस के मुताबिक यह पैसा यूपी के दुमका इलाके से निकलवाया गया है।    

Suraj Thakur