GRP के हाथ लगी कामयाबी, ट्रेन में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 सदस्य काबू

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 08:42 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश):  ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को जी.आर.पी. रूपनगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गवर्नमैंट रेलवे पुल के प्रभारी सुग्रीव चंद ने बताया कि 8 अक्टूबर को यात्रियों को लूटने वाले 3 लोगों ने मोरिंडा रेलवे स्टेशन पर एक डेरा संत की पिटाई की और उसका मोबाइल फोन, एक चांदी का कंगन और 9800 रुपए  के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लूट लिए गए। संत की शिकायत पर 9 अक्टूबर को मामला दर्ज कर लूटपाट करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी गई।

उन्होंने कहा कि उक्त गिरोह के एक युवक ने संत के मोबाइल में अपनी मां रेखा रानी की सिम डालकर ऑन कर किया तो मोबाइल की लोकेशन पता चलने पर आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया गया। जिसके पास चांदी का कंगन था जब उसे सम्पर्क किया गया तो उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी लोकेशन कुराली बताई जबकि उसको मोरिंडा बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी के पास 9800 रुपए हैं जिसकी तलाश की जा रही है।

आरोपियों की पहचान विशाल, तरनजीत और प्रेम निवासी मोरिंडा के रूप में हुई है। सुग्रीव चंद ने कहा कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं जिनमें वे वांछित थे। अदालत ने तरनजीत और विशाल को गिरफ्तारी के बाद एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया और लूटे गए माल की बरामदगी के बाद आज फिर उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News