भयानक हादसा, एक साथ उजड़ गए 2 बहनों के सुहाग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 01:21 PM (IST)
तरनतारन : पंजाब में 2 बहनों पर एक साथ दुखों का पहाड़ टूटा जब दोनों के पति एक साथ दुनिया से चले गए। गांव फतेहाबाद में घटे भयानक सड़क हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में सांढू लगते थे।
जानकारी के अनुसार खडूर साहिब के गांव फतेहाबाद में अज्ञात वाहन ने अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों की मौते पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी फतेहाबाद के प्रभारी गुरपाल सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तरनतारन से फतेहाबाद कि ओर आ रहे थे। उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक गांव चोटाला रे रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here