श्री केसगढ़ साहिब बेअदबी मामला: आरोपी की गतिविधियों संबंधी 2 महीनों की सी.सी.टी.वी. फुटेज की हो रही जांच

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 12:42 PM (IST)

रूपनगर (विजय): तख्त श्री केसगढ़ साहिब बेअदबी मामले के संबंध में पुलिस द्वारा दोषी के मोबाइल फोन नंबर की काल डिटेल, एक साल की सी.डी.आर. और आई.पी.डी.आर., इसके टोटल सोशल मीडिया रिकार्ड जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप आदि का सारा रिकार्ड गहराई के साथ किया जा रहा है जिससे मामले की पूरी तह तक पहुंचा जा सके। इसके अलावा दोषी परमजीत सिंह की गतिविधियों संबंधी 2 महीनों की सी.सी.टी.वी. फुटेज हासिल की गई है, जिसको भी खंगाला जा रहा है। यह जानकारी एक प्रैस वार्ता के दौरान अजिन्दर सिंह एस.पी. (डी) की तरफ से दी गई। 

एस.पी. (डी) ने बताया कि बीती 13 सितम्बर को सुबह तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब में बेअदबी की दुखदायी घटना संबंधी सूचना मिली थी कि गुरुद्वारा साहिब की परिक्रमा में और दरबार हाल में एक व्यक्ति सिगरेट पीकर, बेअदबी की नीयत के साथ सिगरेट को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश आसन के सामने फैंक देता है जहां हजूरी रागी सिंहों के बैठने की जगह है जिस पर मुकदद्दा नंबर 122 तारीख 13.09.2021 अ/ध 295ए आई.पी.सी. थाना आनंदपुर साहिब में स्वर्ण सिंह पुत्र वरयाम सिंह के बयानों के आधार पर दर्ज किया गया और मौके पर दोषी परमजीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी लुधियाना को गिरफ्तार किया गया था। 

जांच दौरान यह भी पता लगा है कि दोषी परमजीत सिंह ने पहले भी ऐसी घटना किसी डेरे में की थी, जहां भी उसने डेरे के दरबार में जाकर बेअदबी की नीयत के साथ सिगरेट जलाकर पी थी, तब डेरे के सेवकों की तरफ से इसकी मारपीट की गई थी। एस.पी. (डी) ने बताया कि दौराने जांच दोषी परमजीत सिंह का डाक्टरी इलाज का रिकार्ड भी मिला है जिसमें यह सचीजोयफैक्टिव डिसआर्डर बीमारी का शिकार होना लिखा हुआ है। इसके डाक्टरी रिकार्ड की भी गहराई के साथ जांच की जा रही है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News