पंजाब में कोरोना से 2 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 324

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 11:22 AM (IST)

संगरूर: पंजाब में जहां कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं दिन-प्रतिदिन मौत दर भी बढ़ रही है। 

मंगलवार को संगरूर के लहरागागा में कोरोना से 77 वर्षीय बुज़ुर्ग और संगरूर के धुरी में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बता दें कि लहरागाग में कोरोना से पहली मौत हुई है। वहीं संगरूर में महिला की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 जबकि पंजाब भर में 324 हो गई है।

बता दें कि अब तक देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस केस तेज़ी के साथ बढ़ रहे हैं। मंगलवार को देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 50 हज़ार के करीब जा पहुंचा। एक दिन में कोरोना के 47,703 नए मामले सामने आने के बाद देश में वायरस केस बढ़ कर 14,83,156 हो गए हैं। 

Vatika