तेज रफ्तार कार की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार, 2 की दर्दनाक मौ\त
punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 02:25 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला समेत दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई।
आज उनके बेटे की मौत का समाचार मिला है। जांच अधिकारी ए.एस.आई. जगीर चंद ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में जश्नप्रीत सिंह पुत्र अमीर सिंह निवासी पुराना तारागढ़ दोनों भाई अपनी माता को लेजाकर नजदीक गांव कठियाला स्थित मामा के पास आ रहे थे जब गांव नीवा धकाला के पास पहुंचे तो बहरामपुर वाली साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। जहां तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए जब अस्पताल ले जा रहा था कि तब मां रजवंत कौर (35) की मौत हो गई।
आज इलाज के दौरान उसके भाई लवप्रीत सिंह (17) की मौत हो गई है, वहीं पुलिस ने जांच के बाद मुदई के बयानों के आधार पर रंजीत पुत्र अशोक कुमार निवासी दोदवां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here