फरीदकोट में कोरोना के 2 नए पॉजीटिव केस, आंकड़ा 62 तक पहुंचा

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 04:55 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): फरीदकोट में कोरोना वायरस के 2 नए  पॉजीटिव केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव मरीज़ों की संख्या 62 हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां 44 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 18 केस एक्टिव हैं।

कोविड -19 के चलते नांदेड़ साहिब से अए श्रद्धालुओं को क्वारंटाइन किया हुआ है और कल फरीदकोट से 4 कोरोना पॉजीटिव के मामले सामने आए थे और देर शाम 2 अन्य कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट सामने आईं। फरीदकोट में 18 एक्टिव मामलों में से 17 जी.जी.एस. मैडीकल कालेज और डी.एम. सी. लुधियाना में दाख़िल है।

इस मौके पर सिविल सर्जन डा. राजिन्दर कुमार ने जानकारी देते बताया कि कल देर रात 2 अन्य श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जो कि पहले ही क्वारंटाइन हैं। इस तरह रविवार को 6 रिपोर्टें पॉजीटिव आईं। पॉजीटिव मामलों में से 51 श्रद्धालु और अन्य दूसरों राज्यों से वापस लौटी लेबर है जबकि 44 मरीज़ ठीक होकर घरों को जा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News