ट्रेन की चपेट में आने से 2 व्यक्तियों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 09:04 PM (IST)

फगवाड़ा: कपूरथला जिले में लुधियाना-फगवाडा रेल खंड पर कल रात फगवाडा-गोराया के बीच मालवा एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस के प्रभारी गुरभेज सिंंह ने आज यहां बताया कि मृतकों की पहचान रावलपिंडी गांव के फकीर चंद तथा सरगुंढी गांव के बलजीत सिंंह के रूप में की गई है। मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमाटर्म के लिए अस्पताल भेज दिया है।