भयानक गर्मी की चपेट में पंजाब, लू से अमृतसर व खरड़ में 2 की मौ/त
punjabkesari.in Sunday, Jun 15, 2025 - 05:41 PM (IST)
जालंधर (पुनीत): पड़ोसी राज्यों सहित पंजाब भीषण गर्मी की चपेट में आ चुका है और लू के प्रकोप के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इसी क्रम में गत दिन 2 अलग-अलग शहरों में गर्मी के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बठिंडा में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 43.8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। गत दिन लू की स्थिति के बीच लुधियाना में 43 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया जबकि बठिंडा में 41.4, फरीदकोट में 42, गुरदासपुर में 40 जबकि बलोवाल में 39.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।
वहीं, खरड़ के बस अड्डे के नजदीक एक व्यक्ति बेहोश पाया गया और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत करार दिया गया। इसी तरह से अमृतसर के कंपनी बाग के नजदीक एक शव बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में गर्मी व लू के कारण मौतें बताई जा रही है। उधर, मौसम विभाग द्वारा 15 से 18 जून के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके मुताबिक रातों को तापमान में बढ़ौतरी रही व गर्मी हवाओं का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही जिसके चलते गर्मी अपना रंग दिखाती हुई नजर आएगी।
शवों की नहीं हो पाई पहचान
खरड़ व अमृतसर में बरामद हुए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एक मृतक की हैड बॉडी खरड़ के सिविल अस्पताल व 1 की डैड बॉडी को अमृतसर सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस की जांच चल रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

