दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व सरपंच समेत 2 की मौत, इलाके में डूबी शोक की लहर
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:01 PM (IST)

मानसा (जस्सल) : जिले के गांव खियाला कलां में 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पूर्व सरपंच समेत 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब दोनों मोटरसाइकिल 1 बस को ओवरटेक करते समय आपस में टकरा गए। ठूठियावाली चौकी पुलिस ने दोनों के शवों को सिविल अस्पताल भेजने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी। मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (26) और पूर्व सरपंच बिकर सिंह (75) के रूप में हुई है।
कुलदीप सिंह मानसा से अपने गांव भूपाल जा रहा था। गांव खियाला के पास बस को ओवरटेक करते समय उसका मोटरसाइकिल पूर्व सरपंच बिकर सिंह के मोटरसाइकिल से टकरा गया, जो अपने घर से बाहर निकल रहे थे। इस टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ठूठियावाली थाना इंचार्ज दीप सिंह ने बताया कि गांव खियाला कलां में हुए सड़क हादसे में कुलदीप सिंह और बुजुर्ग पूर्व सरपंच बिकर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों परिवारों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।