भारी मात्रा में अवैध शराब व कारों सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 02:56 PM (IST)

बटाला : थाना श्री हरगोबिंदपुर साहिब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक इस दौरान पुलिस ने 3,75000 मिलीलीटर शराब और 2 कारों सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसआई हरजिंदर सिंह ने बताया कि एसएसपी बटाला और डीएसपी श्री हरगोबिंदपुर साहिब राजेश कक्कड़ के निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी दौरान उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ गुप्त सूचना के आधार पर बाबा मंझ साहिब के पास नाकाबंदी के दौरान 2 लोगों को 375000 मिलीलीटर शराब और 2 कारों के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बिट्टू निवासी सैमपुरा तथा टीमा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। इस मौके पर एएसआई गुरदीप सिंह, एएसआई सरनजीत सिंह, एचसी लवप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News