श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर विशेष माफी के तहत 2 कैदियों को किया रिहा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 10:03 AM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा, कुमार): 550वें प्रकाशोत्सव पर ए.डी.जी.पी. जेल द्वारा प्राप्त आदेशोंनुसार मंगलवार को केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में 550 कैदियों को नशों एवं अन्य वॢजत वस्तुओं का त्याग करने की शपथ दिलाई गई। 

इस अवसर पर सुपरिंटैंडैंट करनजीत सिंह संधू, डिप्टी सुपरिंटैंडैंट नवइन्द्र सिंह, परमजीत सिंह गिल और जसपाल सिंह खेहरा इत्यादि मौजूद थे। सुपरिंटैंडैंट ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलते हुए किरत करने, नाम जपने एवं बांट कर छकने एवं जेल के बाहर जाने के बाद अच्छे इन्सान बनने की प्रेरणा दी। 

उन्होंने बताया कि इस पावन दिवस पर जेल के गुरुद्वारे में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। पंजाब सरकार के आदेशोंनुसार गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव मौके पर 2 कैदियों विक्रम पुत्र धर्मपाल और निशान सिंह पुत्र नछत्तर सिंह को विशेष माफी तहत रिहा किया गया है। इसके अलावा करीब 125 कैदियों को विशेष माफी का लाभ मिलने के चलते उन्हें तय समय से पहले रिहा कर दिया जाएगा। 
    

swetha