‘आप’ के 2 विधायकों के लिए खुल गए कनाडा के द्वार!

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 09:37 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब विधानसभा के 2 सदस्यों कुलतार सिंह संधवां और अमरजीत सिंह संदोआ के लिए कनाडा के दरवाजे खुल गए हैं। गौर हो कि दोनों सदस्यों को कैनेडियन अधिकारियों द्वारा इस वर्ष 21 जुलाई को ओटावा हवाई अड्डे पर कनाडा में दाखिल होने की आज्ञा नहीं दी थी।

इस विषय में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह को पत्र लिखा है। बताने योग्य है कि पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों विधायकों के साथ कथित बुरे व्यवहार पर चिंता जाहिर करते हुए स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने 25 जुलाई को विदेश मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी।  

वर्तमान में स्पीकर को भेजे पत्र में विदेश मंत्री ने लिखा कि मैं आपको भी विनती कर रही हूं कि भविष्य में कोई भी विधायक यदि विदेशी दौरे पर जाता है तो भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करे और विदेश में भारतीय मिशन को अग्रिम जानकारी दें। 

Vatika