सुनहरे भविष्य के लिए विदेश गए 2 पंजाबी छात्रों की मौत, परिवार में छाया मातम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 03:43 PM (IST)

न्यूयॉर्कः  कनाडा में गत दिवस हुए 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 पंजाबी छात्रों की मौत की खबर सामने आई है। एक नौजवान विद्यार्थी, जो  कनाडा में कार हादसे में मारा गया था, उसकी पहचान संदीप सिंह धालीवाल पुत्र बहादुर सिंह के रूप में हुई है। 

संदीप सिंह धालीवाल हरियाणा राज्य के सिरसा जिले के अलीका गांव का रहने वाला था, जो अंतरराष्ट्रीय छात्र के तौर पर पढ़ने के लिए सितंबर 2021 में कनाडा आया था। मृतक संदीप सिंह का शव भारत भेजने के लिए फंड इकट्ठा किया जा रहा है तांकि उसके माता-पिता उसका आखिरी बार चेहरा देख सके। 

वहीं, बिट्रिश कोलंबिया में एक और हादसे में नौजवान जसकीरत सिंह, जो विद्यार्थी वीजे पर साल 2018 में कनाडा में पढ़ाई के लिए आया था, की मौत हो गई। जसकीरत सिंह की कार बेकाबू होकर कई पलटियां खाते हुए हाईवे में बीच बने डिवाइडर पर टकरा गई।  जसकीरत को नजदीक के अस्पताल में लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। 
 

Content Writer

Vatika