लूटपाट व छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपी काबू, बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 01:31 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 पेशेवर आरोपियों को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह निवासी मौहल्ला प्रताप सिंह, हंबड़ा रोड़ व मयंक मल्हौत्रा निवासी मौहल्ला फतेहगंज,बाबा थान सिंह चौंक के रुप में हुई है। पुलिस को आरोपियों से लुटपाट व छीना झपटी के 4 कीमती मोबाइल व बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी बरामद हुई है।

जांच अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि आरोपी लूटपाट व छीना-झपटी के मोबाइल को बेचने के इरादे से शिंगार सिनेमा रोड़ की तरफ जा रहे है। जिसके बाद पुलिस ने कश्मीर नगर,गंदा नाला पुली के निकट नाकाबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी दौरान आरोपियों से 4 कीमती मोबाइल (एप्पल ब्रांड) बरामद हुए है। आरोपी जिस स्कूटी पर घूम रहे थे। आरोपी उसे किसी अन्य व्यकित से मांग कर लाए थे। आरोपी स्कूटी की नंबर प्लैट ऊतार कर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लुटपाट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। जिन्हें अदालत समक्ष पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया है।

पकड़े गए दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी

जांच अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी है। कुलदीप सिंह पर लुटपाट,चोरी व छीना झपटी के 4 मामले दर्ज है ,जबिक मयंक पर 2 केस दर्ज है। आरोपी जेल की यात्रा कर चुके है। जिनका जेल के भीतर आना जाना लगा रहता है। दोनों आरोपी नशा करने के आदी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash