जमीनी कब्जे को लेकर 2 पक्ष हुए आमने-सामने, पुलिस ऐसे किया बीच बचाव

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 09:31 PM (IST)

तरनतारन (मिलाप): तरनतारन शहर में दरबार साहिब सरां के पास सरदार निकलेव के गेट के सामने प्लॉट पर कब्जे को लेकर 2 पक्षों में मारपीट होने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस की शमूलियत  के कारण विवाद टल गया। इस मौके पर जमीन का दावा कर रहे पहले पक्ष गुरचरण सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी महल्ला ने बताया कि उसने 1992 में इसे खरीदा था। हमने इसे तब से नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि जब यहां निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा था तो कुछ लोगों ने दिनदहाड़े उनके प्लाट की दीवारों को गिरा दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। गुरचरण सिंह ने कहा कि नगर परिषद द्वारा पारित नक्शा, बिजली बिल, नामांतरण और माननीय न्यायालय से डिग्री भी हमारे पक्ष में है। उन्होंने न्याय की मांग की है और कहा प्लॉट पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं दूसरा पक्ष काबल सिंह, बलजीत सिंह, निशान सिंह, जसवंत सिंह, निर्वेल सिंह, दलेर सिंह आदि ने  प्लाट के बारे में अपने समुदाय के दावे पर जोर देते हुए कहा कि यह भूखंड लोह लंगर का है। श्री गुरु अर्जन देव बंगा समिति द्वारा आज कब्जा रोक दिया गया है। फर्जी कागज बनाकर संगत का प्लाट हड़पना चाहते हैं। यह बूंगां लाहौरियां का था, जहां प्राचीन काल में श्री दरबार साहिब जाने वाली संगत रात भर रुकती थी। सारे कागज हमारे पास हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि संगत की संपत्ति पर कब्जा न होने दें। मौके पर पहुंचकर तरनतारन सेहरी थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को डी.एस.पी. बरजिंदर सिंह के कार्यालय बुलाया और उनके जमीन के कागजात मांगे। डी.एस.पी. ने कहा कि दस्तावेजों की जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News