1 करोड़ 80 लाख की हैरोइन सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 10:30 AM (IST)

लुधियाना(अनिल): देश में एक तरफ़ कोरोना वायरस की खतरनाक बीमारी से जहां लोग जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ नशों का कारोबार करने वाले नशा तस्कर नशे बेच कर अपनी जेब भर रहे हैं। इसके चलते कोरोना वायरस दौरान लगाए गए कर्फ़्यू में एस. टी.एफ. ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 नशा तस्करों को करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित गिरफ़्तार किया है।

इस संबंधित आज एस. टी.एफ. के ए.आई.जी. सनेहदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एस. आई. गुरचरन सिंह की पुलिस पार्टी कैलाश नगर रोड पर मौजूद थी तो उस समय गुप्त सूचना मिली की एक नशा तस्कर आज अपने 2 साथियों के साथ हेरोइन की खेप लेकर ग्राहकों को स्पलाई करने जा रहा है। जिस दौरान पुलिस ने सख़्त कार्रवाई करते हुए नन्दा कालोनी कैलाश नगर रोड पर स्पैशल चैकिंग दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 नौजवानों को शक के आधार पर रोका। जब पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो मोटरसाईकल की सीट नीचे से 360 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में एक करोड़ 80 लाख रुपए की कीमत बताई जा रही है।

पुलिस ने उक्त दोनों नौजवानों को गिरफ़्तार कर उनकी पहचान विजय कुमार (26) पुत्र गुरदीप कुमार निवासी लक्ष्मी नगर और करन कुमार (23) पुत्र राज गोपाल निवासी मोहल्ला आनन्दपुरी के रूप में बताई है। ए.आई.जी. सनेहदीप शर्मा ने बताया कि उक्त दोषियों ने बताया कि वह यह हेरोइन की खेप सुशांत कुमार सैंकी पुत्र मैनपाल सिंह निवासी लक्ष्मी कालोनी कैलाश नगर रोड से लेकर आए हैं। जिसे वह ग्राहकों को स्पलाई करने जा रहे थे। पुलिस ने उक्त 3 दोषियों के खि़लाफ़ पुलिस स्टेशन मोहाली में एन. डी. पी. एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और फऱार दोषी कोपकडऩे के लिए टीमें बना कर छापेमारी शुरू कर दी है। 

Vatika