पंजाब में 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 11:12 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने अमृतसर में 2 जासूसों को गिरफ्तार किया जो सेना की गोपनीय व संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान पहुंचाते थे। वहीं प्राथमिक जांच में पता चला है कि इन जासूसों के तार पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. से जुड़े हैं। 

इन आरोपियों ने सेना छावनियों व एयरबेस की तस्वीरें दुश्मनों को भेजी हैं। वहीं यह खुलासा हुआ है कि दोनों जासूस जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के संपर्क में थे। जासूसी करने वाले आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस Official Secrets Act के तहत केस दर्ज किया है। आगे की पूछताछ जारी है। जांच दौरान और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। यह उक्त जानकारी पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट कर साझा की है। 

punjab dgp

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News