किसान आंदोलन दौरान पकड़े गए 2 संदिग्ध, पूछताछ दौरान हुए बड़े खुलासे  (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली /लुधियानाः केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरे लगाए हुए हैं और सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों को किसानों की तरफ से काबू किया गया, जिनसे मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए। 

पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि किसी दफ़्तर की तरफ से उक्त संदिग्ध व्यक्तियों को कमांड दी जा रही है। यह भी पता लगा है कि इन्हें एक महीने से ट्रेनिंग दी जा रही है। पकड़े गए संदिग्धों का कहना है कि उन्हें रिलायंस के पर्चे बांटने के लिए ही कहा गया था और पैसे दिए गए थे और उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उनका किस तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। किसानों ने प्रशासन और केंद्र सरकार को चेतावनी देते कहा कि सरकार को किसान आंदोलन दौरान ऐसीं हरकतों से बाज आना चाहिए और यदि किसी तरह का भी किसी को शारीरिक नुक्सान होता है तो उसकी ज़िम्मेदार सरकार होगी।


 

Vatika