रूपनगर से सामने आए कोरोना के 2 नए संदिग्ध मरीज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 03:09 PM (IST)

रूपनगर(सज्जन सैनी): कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। अब रूपनगर में कोरोना वायरस दो संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट किया गया है। इसकी जानकारी रूपनगर के सिविल सर्जन डॉक्टर एच.एन. शर्मा ने सांझी की है।

दोनों मरीज 62 और 52 साल के करीब हैं और दोनों के सैंपल लेने के बाद लैब में टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं। दोनों रूपनगर के निवासी हैं। जिक्रयोग्य है कि इससे पहले रूपनगर सिविल अस्पताल में नंगल और श्री आनन्दपुर साहिब के दो संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट किया गया है, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी हैं।

बता दें कि जिला नवांशहर के पठलावा के बलदेव सिंह की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी और वह तीन दिनों तक श्री आनन्दपुर साहिब में होला-मोहल्ला के समारोह में भी शामिल हुआ था। उसकी मौत के बाद जिला नवांशहर से कुल 18 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद रूपनगर प्रशासन ने हिदायतें जारी की हैं कि जो भी श्री आनन्दपुर साहिब होला-मोहल्ला में शामिल हुए थे वह अपना चैकअप जरूर करवा लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News