बरनाला में कोरोनावायरस के 2 संदिग्ध मरीज, इलाका किया गया सील

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 12:18 PM (IST)

बरनाला (विवेक): पंजाब में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला बरनाला का है, जहां 2 कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज़ सामने आए हैं। इसके चलते प्रशासन की तरफ से यहां के 22 एकड़ इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि बरनाला की एक महिला और एक अन्य व्यक्ति जो कुछ देर पहले ही दुबई से वापिस लौटे थे, को कोरोनावायरस संबंधित शक के आधार पर सिविल अस्पताल बरनाला के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सिवल सर्जन डा. गुरिन्दरवीर सिंह ने बताया कि दोनों मरीज़ों के सैंपल लेकर टैस्ट के लिए भेजे गए हैं, जिसकी 2 दिनों में रिपोर्ट आएगी।

22 मार्च को जनता कर्फ्यू 
देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण के 190 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी को देखते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है और राज्य सरकारों से इस पर अमल करने को कहा है ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।

Vatika