सेना छावनी के इलाके में 2 संदिग्ध गिरफ्तार, नारियल पानी बेचने की आड़ में कर रहे थे ये काम
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 12:41 PM (IST)

गुरदासपुर : सेना छावनी में 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सैन्य खुफिया विभाग ने गुरदासपुर के निकट तिबरी सैन्य छावनी के पास सैन्य गतिविधियों की वीडियो और फोटो लेते समय 2 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। यह घटना 9 मई को घटी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे गंभीर हालात थे। बाद में उसे पुराना शाला पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार प्रवासी युवकों की पहचान फैयाज हुसैन पुत्र साजिद शाह और बबलू पुत्र बदलू शाह के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज इलाके के जफरपुर गांव के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार दोनों युवक छावनी के पास नवां शाला क्षेत्र में नारियल पानी बेचने का काम करते थे। उन्हें सैन्य गतिविधियों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करते समय सैन्य खुफिया एजेंसियों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उसके मोबाइल में सैन्य गतिविधियों के वीडियो और कुछ पाकिस्तानी नंबर भी मिले, जिसके बाद उसे पुराना शाला पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में पुराना शाला थाने में मामला दर्ज किया गया और अदालती कार्यवाही के बाद दोनों को केंद्रीय जेल भेज दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here