तहसील में 2 सेवादार रिश्वत लेते कैमरे में कैद, DC ने किए निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 07:55 AM (IST)

बठिंडा(विजय): तहसील में रजिस्ट्री करवाने आए एक व्यक्ति से 2 सेवादारों ने रिश्वत ली और वहीं खड़े दूसरे व्यक्ति ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। जब यह वीडियो क्लिप जिलाधीश दीपर्वा लाकरा को दिखाई गई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों सेवादारों को निलंबित कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है। दोनों को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित तो किया लेकिन इन पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं हुआ। 

मिली जानकारी अनुसार शनिवार को तहसील काम्पलैक्स में छुट्टी होती है परन्तु सरकार ने विशेष निर्देश दिए थे कि इस दिन भी रजिस्ट्री होगी। शहर वासी जैसे ही तहसील काम्पलैक्स में रजिस्ट्री करवाने पहुंचा तो दोनों सेवादारों ने उसे छुट्टी का झांसा देकर रजिस्ट्री न होने की बात कही। उससे रजिस्ट्री करवाने की एवज में मोल-भाव कर उससे रिश्वत ले ली। उसके साथ आए दूसरे व्यक्ति ने अपने मोबाइल से इस सारे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया। सोमवार को उक्त व्यक्ति ने यह वीडियो क्लिप जिलाधीश दीपर्वा लाकरा को दिखाई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों सेवादारों को निलंबित कर दिया। इस मामले में जिलाधीश से बातचीत करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद था, जबकि तहसीलदार ने फोन नहीं उठाया। तहसील सुपरिंटैंडैंट ने इसकी पुष्टि की कि 2 सेवादारों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया गया है। 

Anjna