अब इस जिले के अध्यापक निकले कोरोना Positive, विभाग ने स्कूल किए बंद

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 03:58 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): ब्लाक भवानीगढ़ अधीन आते 2 गांवों राजपुरा और नागरा के सरकारी स्कूलों में तैनात 2 अध्यापकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिस के बाद शिक्षा विभाग ने सावधानी की तरफ से दोनों स्कूलों को 3 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया वही सेहत विभाग अध्यापकों के संपर्क में आने वाले शकी लोगों के कन्टैक्ट ट्रेसिंग करने में जुट गया है।

पॉजिटिव मामलों संबंधी पुष्टि करते हुए डा. अनित्य गर्ग जिला नोडल अफसर (स्कूलों) ने गुरूवार को बताया कि बीते कल नागरा के सरकारी स्कूल के एक अध्यापक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई और आज राजपुरा गांव के सरकारी स्कूल की एक महिला अध्यापक को कोरोना वायरस ने अपने चपेट लिया है।

उन्होंने बताया कि मामले सामने आने के बाद प्रबंधकों की तरफ से स्कूलों की इमारतें को अच्छी तरह सैनेटाइज करवाया जा रहा है और सेहत विभाग ने भी हरकत में आए स्कूल के बाकी स्टाफ और पॉजिटिव आए अध्यापकों के संपर्क में आने वाले शकी लोगों के कोरोना संबंधी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजपुरा स्कूल की अध्यापिका के पति को कोरोना वायरस होने के बाद उक्त अध्यापिका ने भी अपनी कोरोना संबंधी जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak