खालिस्तान टाइगर फोर्स के 2 आतंकी गिरफ्तार, इस गैंगस्टर के लिए कर रहे थे काम

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 10:49 AM (IST)

चंडीगढ़/रूपनगर/जालंधर (रमनजीत, विजय, धवन): पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी इंटर सर्विसिज इंटेलीजैंस (आई.एस.आई.) की हिमायत प्राप्त खालिस्तान टाइगर फोर्स (के.टी.एफ.) आतंकवादी मॉड्यूल के 2 गुर्गों को चमकौर साहिब क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध हथियार एक .22 बोर का रिवॉल्वर और .32 बोर की पिस्तौल समेत 21 कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में थाना चमकौर साहिब में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल कनाडा में बैठे आतंकवादी/ गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला द्वारा चलाया जा रहा है, जो के.टी.एफ. के कनाडा स्थित प्रमुख हरदीप सिंह निज्झर का नजदीकी साथी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान वीजा सिंह उर्फ गगन उर्फ गग्गू निवासी गांव चंद नवां मोगा और रणजोध सिंह उर्फ जोती निवासी गांव गंजी गुलाब सिंह वाला मोगा के तौर पर हुई है। 

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई फिरोजपुर पुलिस द्वारा फिरोजपुर के गांव आरिफके के धान के खेत से एक आधुनिक ए.के.-47 असाल्ट राइफल समेत 2 मैगजीन और 60 कारतूस बरामद करने के 4 दिन बाद की गई है। यह खेप आतंकवादी/ गैंगस्टर अर्श डाला के निर्देश पर ड्रोन से फैंकी गई थी और इसको गांव आरिफके से वीजा सिंह और रणजोध सिंह ने प्राप्त करना था। डी.जी.पी. ने बताया कि हथियारों की बरामदगी के बाद सूचना के आधार पर रूपनगर पुलिस ने शनिवार और रविवार की मध्य रात चमकौर साहिब से दोनों को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे अर्श डल्ला के निर्देश पर यह खेप बरामद करने गांव आरिफके गए थे परंतु असफल रहे और बाद में खेत के मालिक की सूचना के आधार पर फिरोजपुर पुलिस ने इस खेप को बरामद कर लिया।

दोनों ने कबूल किया है कि अर्श डल्ला द्वारा बताए खास ठिकानों पर आगे पहुंचाने के लिए कुछ ड्रोन आधारित हथियारों की खेपों, जिनका प्रयोग पंजाब में साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने के लिए किया जाना था, को उन्होंने प्राप्त करना था। एस.एस.पी. रूपनगर संदीप गर्ग ने बताया कि जल्दी ही अन्य गिरफ्तारियों की उम्मीद है। 

गैंगस्टर अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण के लिए कार्रवाई जारी

 कनाडा स्थित अर्श डल्ला पंजाब और विदेशों में अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों में शामिल आतंकवादी है और पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड है। अर्श डल्ला की कनाडा से प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News