पंजाब के थर्मल प्लांट में धमाका होने से 2 यूनिट बंद, गहरा हो सकता है बिजली संकट

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 01:30 PM (IST)

बठिंडा: पंजाब में तापमान बढ़ने से जहां गर्मी का कहर शिखर पर है, वहीं बिजली को लेकर बठिंडा से बड़ी ख़बर सामने आई है। बठिंडा के लहरा मोहब्बत के थर्मल प्लांट में रात 9 बजे अचानक धमाका हो गया, जिसके साथ पंजाब में बिजली संकट और गहरा होने की संभावना दिखाई दे रही है। 

धमाका होने से बिजली की पाईपों में राख फलो हो गई जिस कारण बठिंडा थर्मल के 4 यूनिट के ई.एस. पी. गिरने से  2यूनिट बंद हो गए और अब 2 यूनिट ही चल रहे हैं। बता दें कि पैडी सीजन होने के कारण पंजाब पहले से ही बिजली संकट के साथ जूझ रहा है।

कोयले की कमी होने के कारण पंजाब सरकार ने 1500 करोड़ रुपए का विदेशी कोयला लेकर बिजली की मांग पूरी की है। ऐसे हालात को देखते हुए पंजाब के लोगों को बिजली के लंबे कट का सामना भी करना पड़ सकता है। 
 

Content Writer

Vatika