निजामुद्दीन मरकज से लौटीं मानसा की 2 महिलाएं कोरोना Positive

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 10:06 AM (IST)

मानसा: मानसा के कस्बा बुढलाडा की मस्जिद में निजामुद्दीन मरकज से लौटीं 2 महिलाओं की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 3 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अब मानसा जिले में कुल कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 5 हो गई है।

इन सभी मरीजों को मानसा के सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जबकि सेहत विभाग ने इन लोगों के संपर्क में आए 11 व्यक्तियों के सैंपल लिए हैं। इनमें से 7 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 4 लोगों के दोबारा सैंपल लेने के लिए कहा गया है। इससे पहले बुढलाडा के 11 लोग, जोकि दिल्ली के तबलीगी जमात से वापिस लौटे थे,में से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस बारे में सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं है। लोगों की तरफ से सोशल डिस्टैंसिंग की पालना जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News