जहरीला पदार्थ निगलने से 2 साल के मासूम बच्चे की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 10:59 AM (IST)

जालंधर(महेश): जौहलां गांव में 2 साल के मासूम बच्चे की कोई जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान वासू बाघा पुत्र विजय कुमार बाघा के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे थाना पतारा के एस.एच.ओ. रघबीर सिंह संधू व एडीशनल एस.एच.ओ. मनोहर मसीह को विजय कुमार ने बताया कि उसने चाय बनाई थी जो कि उसके अलावा उसकी पत्नी तथा दोनों बच्चों ने पी थी। उसके बाद वह काम पर चला गया। उसकी पत्नी सुमन भी वासू को सोए हुए छोड़ कर कहीं गई थी और जब वह घर पहुंची तो वासू के मुंह से झाग निकल रही थी। 
PunjabKesari, 2-year-old child died after swallowing poison
विजय के मुताबिक उसके बच्चे के मुंह से निकल रही झाग बता रही थी कि उसकी मौत कोई जहरीला पदार्थ निगलने से ही हुई है। एस.एच.ओ. रघबीर सिंह संधू ने कहा है कि पुलिस ने फिलहाल 174 की कार्रवाई की है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने पर ही वासू की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर भी गहराई से पूरे मामले की जांच कर रही है। वासू की मौत को लेकर पति-पत्नी पर भी कई तरह से शक जताए जा रहे हैं।
PunjabKesari, 2-year-old child died after swallowing poison


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News