2 साल के मनजिंदर ने मां के दूध से दी कोरोना को मात,अब दोबारा नहीं आएगा संक्रमण के चपेट में

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 01:50 PM (IST)

नवांशहरः पंजाब में कोरोना से वायरस मरने वाले गांव पठलावा के ग्रंथी बलदेव सिंह के पोते की रिपोर्ट  नैगेटिव आई है। गांव पठलावा के 2 साल के मनजिंदर सिंह ने दवाइयों और मां के दूध से मिली ताकत से कोरोना को मात दे दी। आइसोलेशन वार्ड में भी बच्चा मां का दूध पीता रहा। डॉक्टरों के मुताबिक दवाइयों और मां के दूध ने ऐसा चमात्कार किया कि बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ गई। अब उसे कोरोना वायरस दोबारा संक्रमित नहीं कर सकता।

 डॉक्टर बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता देख हैरान हैं। हालांकि बच्चे की मां भी कोरोना संक्रमित है, लेकिन उससे बच्चे को कोई खतरा नहीं है। बच्चे की मंगलवार को दूसरी रिपोर्ट नैगेटिव आई तो मां की आंखों में आंसू आ गए। उसने बच्चे को सीने से लगाकर परमात्मा का शुक्रिया अदा किया। मनजिंदर का इलाज करने वाले डॉक्टर गुरपाल कटारिया का कहना है कि बच्चा बहुत समझदार है। नर्सिंग स्टाफ जब उसे दवाई पिलाता था तो वह बिना जिद किए पी लेता था। दवाई पीने पर इतने दिन में कभी नहीं रोया, अकसर दो साल के बच्चे रोने लगते हैं। मनजिंदर को आइसोलेशन वार्ड में भी घर जैसा ही माहौल मिला। इसी वार्ड में उसकी मां सहित परिवार के 6 अन्य सदस्य रखे गए थे। वह एक तरह से परिवार के साथ ही रहता था। कई बार बाहर जाने की जिद करता था, लेकिन परिवार के लोग उसे समझा देते थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका जन्मदिन भी मनाया था। डॉ. गुरपाल के अनुसार बच्चा आइसोलेशन वार्ड में अपनी मां के पास ही रहता है। मां के हाथ से ही खाना खाता है और दूध पीता है। डॉक्टर के अनुसार यह वायरस मां के दूध के साथ ट्रांसमिट नहीं होता है। डॉक्टर का कहना है कि मनजिंदर की मां की रिपोर्ट पांच दिन बाद आएगी। अगर उसकी मां की रिपोर्ट भी नैगेटिव आएगी तो फिर दोनों को एक साथ डिस्चार्ज किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News