सोशल मीडिया पर छलका लोगों का दर्द, लिखा-'माफ करना फतेह'

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 05:17 PM (IST)

संगरूरः पंजाब के संगरूर जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो वर्षीय फतेहवीर सिंह को करीब 110 घंटे बाद मंगलवार सुबह बाहर तो निकाल लिया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

 

वहीं एक अन्य यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बातें तो हम मंगल पर जाने की करते है, बड़े-बड़े बुत्त बनाते है और बुलेट ट्रेन चलाने की बात कह रहे है पर हमारे पास एक मासूम को बचाने के लिए कोई सिस्टम नहीं है। उसने हमसे 5 दिन लिए पर फिर भी हम उसे बचा ना सके। आखिर क्यों आप और आपकी सरकार पंजाब को अपना समझती नहीं हैं?

फतेहवीर इसी सोमवार को दो साल का हुआ था। वह सात इंच चौड़े और 125 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। फतेहवीर सिंह जिले के भगवानपुरा गांव में अपने घर के पास एक सूखे पड़े बोरवेल में गुरुवार शाम करीब चार बजे गिर गया था।

बोरवेल कपड़े से ढका हुआ था इसलिए बच्चा दुर्घटनावश उसमें गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की मां ने उसे बचाने की कोशिश की थी लेकिन वह उसे बचा नहीं पाई। बच्चे को बाहर निकालने के लिए व्यापक स्तर पर एक बचाव अभियान चलाया गया था। 

 

 

 

 

Vatika