आई-20 कार सवार 2 युवक गिरफ्तार, बरामद हुआ ये अवैध सामान
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 03:30 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बहिरामपुर रोड पर 2 युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान युवकों से मार्का आई-20 कार सहित 13 कैन अवैध शराब बरामद की है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना मुखी दीनानगर अजविदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बहिरामपुर रोड पर एसआई गुरनाम सिंह की नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान जब आई-20 कारको रोका गया तो उसमें अवैध शराब (करीब 3,90,000) मिलीलिटर बरामद हुई है। पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी सुनील कुमार पुत्र रविरंदर कुमार वासी नवीं अबादी अवाखां व दुसात कुमार पुत्र सवरन कुमार वासी चक्क दराफखान कठूआ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here